स्वस्थ तरीके से वजन कम (weight loss) करने के लिए खुद को प्रेरित करना बहुत जरूरी है और उस प्रेरणा को अंत तक बनाए रखना उससे भी ज्यादा जरूरी है। लेकिन यह आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है। अक्सर कई लोगों में वजन को घटाने की शुरुआत करने के लिए प्रेरणा (motivation) की जरूरत होती है या अपनी वजन कम करने की यात्रा (weight loss journey) में प्रेरणा को खो देते हैं। दोस्तों यदि आप इस प्रेरणा को अपने वजन कम करने की यात्रा में शुरू से लेकर अंत तक बनाए रखते हैं तो मैं कहती हूं कि आपका वजन 100% कम हो जाएगा और आप को इस बात का पता भी नहीं चलेगा।
प्रिय पाठको मैं पूनम आपका एक बार फिर से स्वागत करती हूं अपनी इस वजन कम करने की एक और नई पोस्ट में। यदि आप अपनी वजन बढ़ने की समस्या से जूझ रहे हैं तो मुझे यह कहते हुए जरा भी संकोच नहीं होगा कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने वजन कम करने के लिए 100% प्रेरित होंगे।
इस पोस्ट में हम जानेंगे:-
- वजन कम करने के लिए खुद को प्रेरित करना।
- हम वजन कम क्यों नहीं कर पाते।
- वजन कम करने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके
Photo by Daniel Dan from Pexels
![]() |
Weight loss motivation in Hindi |
वजन कम करने के लिए खुद को प्रेरित करना:
- अक्सर लोग ऐसा करते हैं कि एक-दो दिन या 1 महीने के लिए अपने खानपान में सुधार करते हैं हल्की फुल्की एक्सरसाइज करते हैं और बाद में यह कह देते हैं कि हम अपना वजन कम नहीं कर पाएंगे और वह अपनी वजन कम करने की यात्रा को वहीं पर बंद कर देते हैं।
- अपने वजन कम करने के प्रति लोग सीरियस नहीं होते हैं यह भी एक बहुत बड़ा कारण है हमारे वजन कम ना होने का
- अपनी भूख को कंट्रोल नहीं कर पाना।
- आए दिन यूट्यूब पर नई नई वजन कम करने की वीडियो को देखते रहना।
- वजन कम करने के लिए कभी एक टिप्स को फॉलो करना तो कभी दूसरी टिप्स को फॉलो करना यह भी एक बहुत बड़ा कारण है आपके वजन कम ना होने का।
- बस थोड़ी सी कोशिश करने के बाद यह सोच लेना कि अब मेरा वजन कम नहीं हो सकता।
- वजन कम करने की शुरुआत ही नहीं करवाना।
- हमेशा नेगेटिव सोचना।
- अपने वजन कम करने की यात्रा को यह सोचकर शुरू करना कि हम सिर्फ 10 से 15 दिन क्या एक से डेढ़ महीने में ही अपने वजन को कम कर लेंगे।
वजन कम करने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके
वजन कम करने के लिए खुद को प्रेरित करना बहुत जरूरी होता है तभी आप अपने वजन को कम कर सकते हैं। यदि बिना किसी प्रेरणा के या बिना किसी सोच विचार के आप अपने वजन को कम करने लगेंगे तो आप अपने वजन कम करने की यात्रा को किसी भी समय आधी अधूरी छोड़ सकते हैं।
तो आइए दोस्तों इसके बारे में हम जान लेते हैं:-
- सबसे पहले अपना एक गोल सुनिश्चित करें।
- आप यह इमेजिन करें यदि हम अपने वजन को कम कर लेते हैं तो हम कैसे देखेंगे। और यह इमैजिनेशन आपको एक असीम सुख प्रदान करती है।
- आप weight loss motivation वीडियोस और इस से रिलेटेड पोस्ट को पढ़ें ताकि आप उन लोगों को जान सके जिन्होंने अपना वजन कम किया है।
- फिटनेस से रिलेटेड वीडियोस को देखना शुरू करें।
- आप ऐसी वीडियो को देखें जिसमें आकर्षक शरीर वाले लोग एक्सरसाइज करते नजर आए।
- यदि हो सके तो आप अपने कमरे में किसी भी आकर्षक शरीर वाले स्त्री या पुरुष की फोटो लगाएं यह आपको काफी मोटिवेट करता है आपके वजन को कम करने के लिए।
0 टिप्पणियाँ