Weight loss morning drink: यदि आप अपने मोटापे से परेशान हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपकी रसोई में ही वजन कम करने के कई ऐसी चीजें उपलब्ध है इनका इस्तेमाल करके आप अपने वजन को कम कर सकते हैं उनमें से एक है "लहसुन"। लहसुन का इस्तेमाल मैंने भी अपने वजन को कम करने के लिए क्या है और बहुत अच्छा परिणाम मुझे इससे मिला है।
प्रिय पाठको वेट लॉस की यात्रा की एक और नई पोस्ट में आपका फिर से स्वागत करती हूं आज हम जानेंगे वजन कम करने के लिए लहसुन का पानी और लहसुन की चाय कैसे बनाएं और साथ ही में हम जानेंगे लहसुन से होने वाले और भी फायदों के बारे में।
![]() |
Garlic tea and garlic water morning drink for weight loss |
Weight loss morning drink: यदि आप वजन बढ़ने की समस्या से जूझ रहे हैं तो वजन कम करने के लिए लहसुन की चाय और लहसुन का पानी का इस्तेमाल सुबह की चाय के रूप में करना अच्छा विकल्प होगा। यह न केवल आपके वजन को कम करता है बल्कि और भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करता है। यदि आपका वजन काम नहीं हो रहा है तो आपको जरूरत है अपने वजन कम करने के लिए शुरूआत करने की और उस शुरुआत को तब तक जारी रखना है जब तक कि आपका वजन कम ना हो जाए।
वजन कम करने के लिए लहसुन कैसे उपयोगी है
- लहसुन में कुछ एक ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कि आपकी भूख को कम करते हैं जिसके कारण आप खाना कम खा पाते हैं।
- लहसुन का सेवन करने से आप अपने पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करते हैं।
- लहसुन मेटाबॉलिज्म को बनाता है जिससे आपका एनर्जी लेवल बढ़ता है।
- लहसुन कैलोरी को बर्न करता है और आपके वजन कम करने में आपकी मदद करता है।
- हाई ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी है लाभदायक है।
- लहसुन एक अच्छा एंटीबायोटिक है जो कि आपको होने वाले शारीरिक इन्फेक्शन से भी आप को बचाता है।
- यदि आप यूरिन इन्फेक्शन से परेशान हैं तो लहसुन का सेवन इसे कम करने में आपकी मदद करता है।
- ज्वाइंट पेन और हड्डियों से संबंधित समस्या को भी दूर करता है साथ ही में जोड़ों की सूजन को भी दूर करता है।
- यदि आप जल्दी थक जाते हैं तो लहसुन का सेवन आपके एनर्जी लेवल को बनाए रखता है जिसके कारण आप किसी भी काम को लंबे समय तक बिना थके कर सकते हैं चाहे वे एक्सरसाइज हो या अन्य कार्य।
वजन कम करने के लिए लहसुन का पानी कैसे बनाएं
- एक से दो कलियां लहसुन की ले और उसे तोड़कर 15 मिनट के लिए किसी बर्तन में खुला रख लें। दोस्तों ऐसा करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि लहसुन में कुछ ऐसे हानिकारक तत्व पाए जाते हैं जो की हवा के संपर्क में आने से अच्छे तत्वों में परिवर्तित हो जाते हैं।
- 15 मिनट के बाद एक कप गर्म पानी का लें और उसमें लहसुन की कलियों को डाल दें, 5 से 7 मिनट जब तक वह पानी पीने लायक ना हो जाए तब तक आप उसे ऐसे ही छोड़ दें।
- जब पानी हल्का गुनगुना पीने लायक हो जाए तब आप उसे धीरे-धीरे पी ले और आप चाहे तो लहसुन की कलियों को भी खा सकते हैं यदि आपको यह खाना पसंद नहीं है तो आप इन्हें फेंक दें।
संबंधित जानकारी👉 वजन कम करने के लिए क्या जरूरी है डाइट या एक्सरसाइज
वजन कम करने के लिए लहसुन के चाय कैसे बनाएं
- एक से डेढ़ कप अपने पीने अनुसार पानी लें और उसे बर्तन में डालकर उबलने के लिए रख दें।
- एक से दो कलियां तोड़कर लहसुन की लें और इस पानी में डाल दें।
- 1 से 2 मिनट तक इन लहसुन की कलियों को पानी में उबालें और एक कप में छान लें या आप चाहे तो कलियों के साथ भी इसे कप में रख ले।
- अब हल्का गुनगुना होने तक इंतजार करें और इसमें आप एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस डाल दें
- तैयार है आपकी लहसुन की चाय अब आप इसे चाय की तरह पी सकते हैं।
1 टिप्पणियाँ
Introduced in 2007, the 카지노 사이트 web site} gambling experience offers a superb choice for on-line games and sports activities betting. Free spins - bookmaker web sites and on-line casinos give out exclusive bonuses that provide the opportunity of getting free spins for a selected slot machine or quantity of} different games. Free spins permit you to win sure amount|a particular amount|a sure quantity} without having to deposit money and without spending any money. You can find the term "Free spins," which represents these presents on many international web sites. In addition to the bonuses which are frequently introduced by the gambling organizations, you can also also|you can even} get free spins whereas half in} your favorite slot.
जवाब देंहटाएं