पार्लर जैसी ब्लीच घर पर कैसे करें - bleach kaise karte hain

 पार्लर जैसी ब्लीच घर पर कैसे करें - bleach kaise karte hain. हम ब्लीच का इस्तेमाल अपने चेहरे के अनचाहे बालों को छुपाने के लिए करते हैं। ब्लीच करवाने के लिए हम पार्लर में अक्सर जाया करते हैं,लेकिन कई बार टाइम की वजह से या अन्य कई कारणों की वजह से हम घर पर ही ब्लीच करने के बारे में सोचते हैं लेकिन हमें अच्छे से मालूम नहीं होता है कि हम घर पर बिल्कुल पार्लर जैसी ब्लीच और उसका रिजल्ट कैसे लें।

तो दोस्तों इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज की यह पोस्ट लिख रही हूं इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हम ब्यूटी पार्लर जैसी ब्लीच अपने घर पर कैसे कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए अंत तक पोस्ट को जरूर पढ़ें।

Ghar per bleach kaise karen, bleach Karne ka tarika,
Bleach kaise karen

घर पर ब्लीच करने का तरीका Ghar bleach Karne ka tarik.

प्रिय पाठकों कई बार आपने पार्लर जाकर ब्लीच  करवाई होगी और उसका बहुत ही अच्छा रिजल्ट आपने देखा होगा। आप घर पर भी ऐसी ब्लीच खुद कर सकती हैं। यदि आप पहली बार ब्लीच कर रही है तो आपके मन में बहुत सारे सवाल आते होंगे कि हम कौन सी ब्लीच लें या फिर उसको कैसे मिक्स करें । ब्लीच करने के बाद अपने चेहरे पर क्या लगाएं इत्यादि आज हम जानेंगे घर पर ब्लीच करने के तरीके के बारे में तो आइए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं...


ब्लीच करने से संबंधित कुछ दिशानर्देश:-

यदि आप घर पर ही ब्लीच करने की तैयारी कर रही हैं तो आपको ब्लीच से संबंधित कुछ दिशानिर्देश के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी त्वचा पर कोई इसका साइड इफेक्ट ना हो और यह रिस्क तब और भी ज्यादा बढ़ जाता है जब आप पहली बार प्लीज कर रही हूं क्योंकि आपको पता नहीं होता कि ब्लीच आपकी त्वचा को सूट करेगी भी या नहीं। आइए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि ब्लीच क्या है?

ब्लीच क्या है?

दोस्तों ब्लीच का अर्थ अनचाहे बालों को अपने त्वचा  के बालों की तरह गोल्डन या डार्क गोल्डन को एक जैसा करना, ऐसा हम सिर्फ ब्लीच क्रीम के द्वारा ही कर सकते हैं,क्योंकि ब्लीचिंग के द्वारा बालों के रंगों को बदला जा सकता है और इससे शरीर की ऊपरी त्वचा को साफ किया जा सकता है परंतु इस प्रक्रिया को बड़ी सावधानी से करना चाहिए।
हाइड्रोजन क्रीम या bleaching cream के अंदर अमोनिया पाउडर कम से कम मात्रा में डालना चाहिए। ब्लीच को ज्यादातर चेहरे, गर्दन, कानो, गर्दन के पिछली तरफ, कंधों के आसपास लगाया जाता है। वैसे तो हम आंखों को छोड़कर पूरी बॉडी पर ब्लीच लगा सकते हैं।

ब्लीच कितने प्रकार की होती है।

अगर बात की जाए ब्लीच के प्रकार की तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि ब्लीच वैसे तो बहुत प्रकार की होती है लेकिन उसमें जो मुख्य रूप से प्रयोग में लाई जाती है वह तीन ही प्रकार की होती है..

  • फ्रूट ब्लीच क्रीम
  • गोल्ड ब्लीच क्रीम
  • डायमंड ब्लीच क्रीम


ब्लीच का चुनाव

जब भी आप ब्लीच करने के बारे में सोचते हैं तब आपके मन में यह सवाल आता है कि आखिर हम ब्लीच का चुनाव कैसे करें । मैं आपको बताना चाहूंगी कि बहुत सारी कंपनियां ऐसी है जो ब्लीच बनाती हैं और आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए जब भी आप ब्लीच खरीदने जाएं, यदि आप पहले से ब्लीच करते हैं तो आप जिस ब्रांड की ब्लीच पहले करते हैं उसी ब्रांड की ब्लीच को चुने। और यदि आप पहली बार ब्लीच कर रही हैं तो आप किसी अच्छी कंपनी की फ्रूट ब्लीच क्रीम को ही चुने।

त्वचा पर ब्लीच अच्छे से लगाएं

ब्लीच लगाने से पहले आप अपने चेहरे को बिना साबुन के अच्छे से धो लें, उसके बाद आप ब्लीच क्रीम को अपने पूरे चेहरे (आंखों, आइब्रो और होंठों को छोड़कर) अच्छी तरह से लगा ले। आपके चेहरे का कोई भी हिस्सा ब्लीच से छूटना नहीं चाहिए।


ब्लीच करने से पहले सावधानियां

यदि आप अपने चेहरे पर ब्लीच का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ एक सावधानियां बरतने की जरूरत होगी और यदि आप पहली बार ब्लीच कर रही हैं तब यह और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि कई बार ब्लीच से एलर्जी हो जाती है। आइए जानते हैं हम इसकी सावधानियों के बारे में...

  • पैच टेस्ट जरूर करें -  ब्लीच के मिश्रण को आप सबसे पहले अपने कान के पीछे जरा सा थोड़ी देर के लिए लगाकर छोड़ दें यदि 4 से 5 मिनट मैं यदि आपको कुछ भी फर्क महसूस नहीं होता है तब आप ब्लीच को अपने चेहरे पर बेझिझक कर सकते हैं।यदि आपके कान के पीछे कुछ आपको जलन या खुजली या कुछ इस तरह का महसूस होता है अब आप ब्लीच करने के बारे में ना ही सोचे तोअच्छा होगा।


ब्लीच करने के बाद सावधानियां

  • दोस्तों जैसे आपको ब्लीच करने से पहले सावधानियों की जरूरत होती है वैसे ही आपको ब्लीच करने के बाद कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे कि- आपको किसी भी फेस वाश साबुन इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करना है अपने चेहरे को धोने के लिए आपको सिर्फ सिंपल पानी से ही अपने चेहरे को धोना है और उसके बाद कोई फेस मसाज क्रीम से अपने चेहरे की मसाज कर सकते हैं।
  • 4 से 5 घंटे के लिए किसी भी क्रीम या साबुन का इस्तेमाल ना करें। धूप में जाने से परहेज करें।
  • ब्लीच करते समय थोड़ी बहुत जलन अक्सर होती है लेकिन यदि यह जलन तेज हो जाए या असहनीय हो तो तुरंत ब्लीच को धो दें।


ब्लीच करने के बाद क्या करें 

ब्लीच करने के बाद हमेशा आपको ठंडे पानी से अपने चेहरे को धोना चाहिए धूल, मिट्टी वाली जगह पर जाने से परहेज करें।


ब्लीच  किसे करनी चाहिए किसे नहीं करनी चाहिए

अब सवाल आता है कि ब्लीच आखिर किसे करनी चाहिए और किसे नहीं करनी चाहिए तो मैं आपको बताना चाहूंगी कि जिनके भी चेहरे पर बालों की संख्या अधिक है मैं अपने चेहरे पर ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं। और जिनका चेहरा बिल्कुल साफ है और जिनके चेहरे पर एक भी बाल नहीं है उन्हें ब्लीच नहीं करनी चाहिए और उसी के साथ जिन्हें बहुत ज्यादा पिगमेंटेशन की दिक्कत है उन्हें भी ब्लीच करने से परहेज करना चाहिए क्योंकि आपकी पिगमेंटेशन ब्लीच करने के बाद और भी गहरे रंग की हो सकती है।

तो दोस्तों आइए आप जान लेते हैं कि आखिर हमें प्लीज करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी प्लीज का मिश्रण हम कैसे बनाएं और उसे अपने अपने चेहरे पर ब्यूटी पार्लर की तरह कैसे अप्लाई करें और उसका रिजल्ट लें।

सामग्री

  1. तोलिया (Towel)
  2. हेयर बैंड (Hair band)
  3. कॉटन (रूई) (Cotton)
  4. कटोरी, कांच या प्लास्टिक की (Bowl)
  5. ब्लीचिंग ब्रश (Bleaching brush)
  6. दस्ताने (Gloves)
  7. एप्रन (Apron)
  8. क्लींजिंग टोनर (Cleansing toner)
  9. सादा पानी (anormal water)
  10. ब्लीचिंग किट (Bleaching kit)

ब्लीच कैसे बनाएं

  • ब्लीच बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कांच या प्लास्टिक की कटोरी ले।
  • अब उसमें हाइड्रोजन क्रीम डालें। 1 चेहरे के लिए 2 टीस्पून क्रीम निकालें। 
  • एक चुटकी एक्टिवेटेड पाउडर डालकर ब्रश या उंगली से अच्छी तरह घोल लें।
नोट:- ध्यान रहे अगर ग्राहक की त्वचा काली है तो उसके लिए एक चुटकी एक्टिवेटेड पाउडर और जिसकी मिलीजुली त्वचा है उसके लिए एक चुटकी से ज्यादा एक्टिवेटेड पाउडर डालें। इस मिश्रण को तब तक मिक्स करें जब तक क्रीम फूलना शुरू ना कर दे और जब तक उससे क्रीम की खुशबू ना आए अगर उसमें एक्टिवेटेड पाउडर की खुशबू आ रही है तो इससे पता चलता है कि आपका मिश्रण ज्यादा तेज बन गया है और तब इसमें एक या आधा चम्मच क्रीम मिक्स करें। यदि ऐसा नहीं किया तो त्वचा के जलने का खतरा रहता है।

ब्लीच करने का तरीका 

दोस्तों इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर ले और ब्लीच को ब्रश या उंगली की मदद से आंखो, भोहों और होंठों को छोड़ कर अपने चेहरे पर लगाएं। 

10 से 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और उसके बाद कोई भी कोल्ड क्रीम से चेहरे की 2 मिनट तक मसाज करें

निष्कर्ष :- कुछ सावधानियों को ध्यान में रखते हुए ब्यूटी पार्लर जैसी प्लीज आप घर पर खुद कर सकती हैं और इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। 

अंतिम शब्द :- प्रिय पाठको उम्मीद करती हूं आज की यह मेरी पोस्ट "पार्लर जैसी ब्लीच घर पर कैसे करें - bleach kaise karte hain" आपको पसंद आई होगी और किस में दी गई जानकारी आपको समझ में आई होगी मेरी इस पोस्ट को शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव और सवाल लिखना ना भूलें।

धन्यवाद।

टैग- घर में ब्लीच करने का तरीका, ब्लीच कैसे करते हैं, bleach Karne ka tarika, bleach kaise karte hain, सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है, ब्लीच कैसे बनाएं, ब्यूटी पार्लर जैसी ब्लीच कैसे करें, ब्लीच करने के बाद फेस पर क्या लगाएं, ब्लीच से संबंधित सावधानियां, ब्लीच क्या है?, ब्लीच के नुकसान, प्लीज के प्रकार, ब्लीच इन हिंदी, ब्लीच के बारे में जानकारी, पहली बार ब्लीच कैसे करें, bleach kaise karte hain, sabse acchi bleach kaun si hai, bleach kitne prakar ki hoti hai, ब्लीच  कितने प्रकार की होती है, ब्लीच बनाने की विधि क्या है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ