Onion oil Ghar per kaise banayen- बालों को लंबा घना करने का असरदार तरीका।

Onion oil के बारे में तो आपने सुना ही होगा आज हम इस पोस्ट में onion oil घर पर आसानी से कैसे बना सकते हैं, इस बारे में बात करेंगे। आपकी सुंदरता आपके और हमारे लिए अहम है। आप भले ही कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो लेकिन यदि आपके बाल घने लंबे और मुलायम नहीं है तो आप की पर्सनैलिटी थोड़ी फीकी पड़ जाती है । 

आप अपने बालों को लंबा घना व मुलायम बनाने के लिए क्या नहीं करती जैसे हर तरह के शैंपू,कंडीशनर और भी तरह-तरह के महंगे से महंगे ट्रीटमेंट इसमें शामिल हैं। 

Homemade onion hair oil
Onion oil

Onion oil क्या है? 

प्रिय पाठको वैसे तो आप onion oil के बारे में जानते ही होंगे लेकिन नहीं जानते है तो आज हम आपको बताने वाले हैं अनियन ऑयल के बारे में वैसे तो कुछ समय से अनियन ऑयल बालों की समस्या को लेकर काफी चर्चा का विषय रहा है चाहे वह यूट्यूब, गूगल या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्यों ना हो और यह तेल बालों की समस्यायों के लिए काफी इफेक्टिव भी है। 
आज यह तेल हर इ-कॉमर्स साइट पर बहुत सारी कंपनियां बेच रही हैं। लेकिन यह तेल कितना असरदार है और इसमें कितने केमिकल है इस बारे में आप अनजान हैं। यदि आप भी बालों की समस्या से जूझ रहे हों या फिर आपको बालों की लंबाई को लेकर आज संतुष्टि हो तो शायद आपने भी इस तेल के बारे में सुना ही होगा।

Onion Hair Oil के फायदे

 दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं अनियन हेयर ऑयल के फायदे के बारे में वैसे तो इसके बहुत सारे फायदे हैं लेकिन हम उनमें से कुछ एक फायदों के बारे में आपको बताएंगे जो कि नीचे दिए गए हैं

बालों को लंबा घना करने में सहायक
यदि आप इस तेल का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार नियमित रूप से करते हैं तो लगभग 2 से 3 महीनों में आपके बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी और आपके बाल काले घने और लंबे होंगे।

डैंड्रफ को दूर करने में सहायक
यह तेल आपके बालों में होने वाले डैंड्रफ को भी दूर करता है यदि आप इसकी मसाज नियमित रूप से अपने बालों में करते हैं तो इससे डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

स्कैल्प इनफेक्शन से छुटकारा
यदि आप बार-बार होने वाली स्कैल्प की समस्या से परेशान हैं तो यह तेल आपकी स्कैल्प में होने वाले इन्फेक्शन से भी आपको छुटकारा दिलाता है चाहे वह इन्फेक्शन प्रदूषण के कारण हो या फिर किसी अन्य वजह से।

प्रिय पाठको उम्मीद करती हूं आप अनियन हेयर ऑयल के बारे में जान गए होंगे और इसके फायदों के बारे में भी आप अच्छे से जान गए होंगे तो आइए जानते हैं हम इसको बनाने की विधि के बारे में और इस में प्रयोग होने वाली सामग्री के बारे में:-

Onion hair oil बनाने की सामग्री:-

  • तीन से चार सामान्य आकार के प्याज
  • 100 ग्राम लहसुन की कलियां
  • दो चम्मच पिसी हुई मेथी का पाउडर
  • 200 से 300 एम एल तेल ( तेल आप सरसों,नारियल, अरंडी इत्यादि कोई सा भी ले सकते हैं। आप चाहे तो सभी तेलों को मिक्स करके भी ले सकते हैं।
Onion hair oil बनाने की विधि :- 
  • सबसे पहले आप प्याज और लहसुन का मिक्सर ग्राइंडर में पेस्ट बना लें।
  • अब एक लोहे की कड़ाही लें अगर आपके पास लोहे की कड़ाही नहीं है तो आप कोई सी भी ले सकते हैं और उसे गैस पर रख दें।
  • अब आप इस मिश्रण को कड़ाही में डाल दें और उसमें तेल भी डाल दें और गैस फ्लेम को तेज कर दें।
  • जैसे ही आप का मिश्रण गरम हो जाए तो गैस फ्लेम को बिल्कुल धीमा कर दें।
  • और उसे बीच-बीच में चलाते रहें।
Onion hair oil
Making onion hair oil
  • लगभग 20 से 25 मिनट तक इस मिश्रण को धीमी आंच पर पकाएं।
  • इस बीच जैसे ही आपको लगे कि आपका मिश्रण हल्के सुनहरे रंग का हो गया है तो उसे गैस से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें।
  • मिश्रण के ठंडा होने पर एक कपड़ा ले और उसे उस कपड़े में डाल कर छान लें।
Onion hair oil for long and thick hair
Onion hair oil
  • अब सारा तेल छानकर किसी बर्तन में इकट्ठा कर लें।
  • तैयार है आपका Onion Hair Oil
Onion Hair Oil लगाने का तरीका :-
  • इस तेल की मसाज आप हल्के हाथों से नहाने के 2 से 3 घंटे पहले कर सकते हैं।
  • रात को सोने से पहले भी आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं और सुबह आप अपने बालों को धो सकते हैं।
  • सप्ताह में दो से तीन बार इस तेल की मसाज अपने पूरे बालों में जरूर करें।
निष्कर्ष:- बालों की समस्या को लेकर आप कई तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं और कई तरह के तेलों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनमें कितना केमिकल है इस बारे में आप नहीं जानते इसलिए आप घर पर बनाए गए इस onion hair oil बिना किसी डर के लगा सकते हैं और अपनी बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

अंतिम शब्द:- प्रिय पाठको उम्मीद करती हूं आपको पोस्ट  "Onion oil Ghar per kaise banayen- बालों को लंबा घना करने का असरदार तरीका। " में दी गई जानकारी अच्छे से समझा आई होगी और आपके लिए फायदेमंद होगी। अगर आपको मेरी जानकारी अच्छी लगे तो मेरी इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर आप इस पोस्ट को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो मेरे यूट्यूब चैनल Natural Poonam (नेचुरल पूनम) पर विजिट कर सकते हैं।
धन्यवाद।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ