Walnut charcoal face mask - अब आप दिखेंगे और भी जवां और सुंदर

 आपने बाजार में बहुत सारे Charcoal Face Mask देखे होंगे जो कि आपकी स्किन को साफ और गोरा करने के दावे करते हैं और उनमें से कुछ एक Charcoal Face Mask आपने इस्तेमाल भी किए होंगे| त्वचा को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए आप महंगे से महंगे प्रोडक्ट को भी इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन आपको इस बारे में पता नहीं होता उसका असर पड़ेगा भी या नहीं या उसमें कितने सारे केमिकल है जो कि आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम पूनम है और आज हम बात करने जा रहे हैं (Walnut Charcoal Face Masks) वॉलनट चारकोल फेस मास्क के बारे में अखरोट से बने इस मास्क में इतने ज्यादा गुण है जो कि आपकी त्वचा को मुलायम, सुंदर और झुर्रियों को दूर करने में आपकी मदद करता है। और साथ ही मैं आपको बताना चाहूंगी कि इस चारकोल फेस मास्क में कोई भी केमिकल नहीं है यह एक होम रेमेडी है और इसे आप अपने घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। 

Walnut charcoal face mask, face pack for beautiful and younger skin
Walnut charcoal face mask



दोस्तों पूरी जानकारी के लिए मेरी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और आइए जानते हैं वॉलनट चारकोल फेस मास्क के फायदों के बारे में

Walnut charcoal face mask के फायदे :-

अखरोट- Walnut

Walnut charcoal face mask
Walnut

जैसा कि आप जानते हैं अखरोट में प्रोटीन, बसा, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर अच्छी मात्रा में‌ पाए जाते हैं। इसी के साथ इसमें आयरन कॉपर जिंक फास्फोरस और 3 फैटी एसिड की मात्रा भी पाई जाती है जोकि आपकी त्वचा की रंगत निखारने के लिए बहुत लाभदायक है। अखरोट का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ आप त्वचा पर लगाने अकेली भी कर सकते हैं और इसका फायदा ले सकते हैं।

त्वचा की अशुद्धियों को निकालने की क्षमता:- 
चारकोल फेस मास्क में आपकी त्वचा में जितनी भी अशुद्धियां और टॉक्सिन है उसे निकालने की क्षमता है। चारकोल फेस मास्क आपकी त्वचा से बैक्टीरिया और त्वचा में जमी गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है और आपको स्वस्थ और साफ त्वचा देने में मदद करता है।

झुर्रियों से छुटकारा :-
यदि आप चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं तो यह आपकी त्वचा में समय से पहले आने वाली झुर्रियों को दूर करता है और आपको जवान और सुंदर बनाता है। 

पिंपल से छुटकारा:-
चारकोल फेस मास्क आपकी त्वचा से बैक्टीरिया और जमीन हुई गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है। यदि आपको पिंपल की समस्या रहती है तो आप इसका इस्तेमाल करके पिंपल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

साफ और बेदाग त्वचा:- 
चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल यदि आप महीने में तीन से चार बार करते हैं तो यह आप को साफ और बेदाग त्वचा देता है और आपकी रंगत निखारने में आपकी मदद करता है कोई भी बैक्टीरियल इनफेक्शन आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा सकता जिससे आपकी त्वचा और भी चमकती दमकती है।

दोस्तों यह थे चारकोल के फायदे जो कि मैंने आपको बताएं तो आइए अब जानते हैं हम वॉलनट चारकोल फेस मास्क को बनाने की विधि के बारे में और उस में प्रयोग होने वाली सामग्री के बारे में..

सामग्री:-
1. एक अखरोट
2. कच्चा दूध 

बनाने की विधि:-
  • सबसे पहले हमें एक सामान्य अखरोट को ले लेना है और उसे गैस या आग पर जलाकर उसका कोयला बनाना है। 
  • अखरोट को तब तक आप गैस या चूल्हे पर जलने दे जब तक कि वह खुद-ब-खुद बुझ ना जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो आपका अखरोट कच्चा रह जाएगा और उसका चारकोल पाउडर अच्छे से नहीं बनेगा।
  • जैसे ही अखरोट जलना बंद हो जाता है तो उसे सावधानीपूर्वक उठाकर किसी लोहे के बर्तन में रख दें और उसे किसी बर्तन से ढक दें।
नोट:- यदि आप अखरोट के कोयले को ढक कर नहीं रखते हैं तो वह राख में बदल जाएगा इसलिए ऐसा करना बेहद जरूरी है।
  • ठंडा होने के बाद आप इसे निकालने।
  • इसका पाउडर बनाने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी सिलबट्टे की (Grinding Stone)
  • आप इसका पाउडर बनाने के लिए मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि मिक्सर ग्राइंडर में इसका बारीक पाउडर नहीं बनेगा
सिलबट्टा grinding stone बुझा हुआ बोलने चारकोल
Grinding stone, walnut charcoal

  • अब आप इस अखरोट का सिलबट्टे पर अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।
Image of grinding wallnet charcoal in grinding stone
Charcoal powder

  • जैसे ही आपका चारकोल पाउडर बन जाए उसे आप इकट्ठा करके एक कटोरी में रख लें और उसने मास्क बनाने के अनुसार कच्चे दूध की कुछ बूंदें डालें।
  • अब आपका वॉलनट चारकोल फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है अब आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
  • चेहरे पर पूरी तरह से लगाने के बाद जब तक कि यह चूक ना जाए इंतजार करें और इसे गुनगुने पानी के साथ धो लें।
Wallet charcoal face mask
Charcoal face mask
नोट:- यदि आप इस चारकोल फेस मास्क को धोने में दिक्कत महसूस करें तो आप इसे धोने के लिए बेसन या चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से आपको किसी भी moisturizer की जरूरत नहीं पड़ेगी।
निष्कर्ष:- walnut charcoal face mask इस मास्क को आप अपने घर पर आसानी से बना सकते हैं और अपनी रंगत को निखार सकते हैं। आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है इसलिए आप अपने घर पर रहकर ही अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं। 

अंतिम शब्द:- दोस्तों उम्मीद करती हूं इस पोस्ट "Walnut charcoal face mask - अब आप दिखेंगे और भी जवां और सुंदर " मैं दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए फायदेमंद होगी तो इस जानकारी को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें तो मिलते हैं किसी अन्य पोस्ट में किसी नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ