Facial oil- त्वचा को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए हम कई तरह के उत्पादों का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं उनमें से facial oil एक है। बहुत सी कंपनियां Facial Oil (फेशियल ऑयल) को बनाने का काम करती हैं, लेकिन महंगा होने के कारण ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो कि Facial Oil (फेशियल ऑयल) को नहीं खरीद सकते और उनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि अपनी त्वचा के साथ कोई भी केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं।
 |
Facial oil at home |
नमस्कार दोस्तों मैं पूनम आज फिर से आपका स्वागत करती हूं एक नई जानकारी भरी पोस्ट में आज हम घर पर बिना केमिकल Facil Oil (फेशियल ऑयल) कैसे बनाएं इस बारे में जानेंगे। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें......
Facial oil Ghar per kaise banaye
घर में facial oil बनाने के लिए हमें जिन जिन सामग्री की जरूरत पड़ेगी और इन के क्या फायदे हैं इन सब चीजों के बारे में हम विस्तार में जानेंगे। स्पेशल ऑयल को आप अपने घर में कुछ ही देर में बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं हम इसके अगले प्रोसेस के बारे में।
Facial oil ke fayde- फेशियल ऑयल के फायदे
त्वचा को ग्लोइंग, मुलायम, सुंदर बनाने के लिए फेशियल ऑयल का इस्तेमाल काफी अच्छा है। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में निखार आता है। हमारी स्किन में नेचुरल ऑयल पहले से मौजूद होता है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ यह ऑयल घटने लगता है जिसके कारण हमारी त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है त्वचा ड्राई होने लगती है। इस ड्राइनेस को दूर करने के लिए हमें अपनी त्वचा की देखभाल करने की जरूरत होती है और देखभाल के तौर पर यदि हम फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी त्वचा मुलायम और त्वचा में होने वाली ड्राइनेस दूर हो जाती है।
मुलायम त्वचा: - Facial Oil (फेशियल ऑयल) का निरंतर इस्तेमाल त्वचा को मुलायम करता है। यदि आपकी त्वचा रूखी,बेजान है तो आप प्रतिदिन फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
झुर्रियों की समस्या: - यदि आपकी त्वचा समय से पहले की लटक गई है या उसमें झुर्रियां पड़ गई हैं तो आप फेशियल ऑयल की प्रतिदिन अपने चेहरे पर मसाज कर सकते हैं और अपनी झुर्रियों को कुछ ही दिनों में कम होते हुए देख सकते हैं।
दाग धब्बों को दूर करें: - facial oil हमारी त्वचा पर होने वाले दाग धब्बों को दूर करने में हमारी मदद करता है। फेशियल ऑयल का निरंतर इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों को दूर कर सकते हैं।
मेकअप का बेस बनाने के लिए: - फेशियल ऑयल आपके मेकअप का बेस बनाने कभी काम करता है। सर्दियों में आप फेशियल ऑयल का इस्तेमाल प्राइमर के तौर पर कर सकते है। फेशियल ऑयल का मेकअप बेस बहुत ही मुलायम नजर आता है।
चेहरे की मसाज:- फेशियल ऑयल की 4 से 5 बूंदे लेकर आप अपने चेहरे की सर्कुलर मोसन में मसाज कर सकते हैं ऐसा करने से आपकी त्वचा हमेशा जवान सुंदर और ग्लोइंग दिखती है।
Facial oil bnane ki samagri: फेशियल ऑयल बनाने की सामग्री
- फेशियल ऑयल बनाने के लिए 18 से 20 अखरोट की गिरी।
नोट:-हम यहां इस तेल को बनाने के लिए अखरोट का इस्तेमाल कर रहे हैं आप चाहे तो इसकी जगह बादाम, नारियल की गिरी भी ले सकते हैं।
- 1छोटा जार जिसमें आप फेशियल ऑयल को स्टोर कर सकें।
- सिलबट्टा (grinding stone) गिरी को पीसने के लिए।
- एक जालीदार दुपट्टा।
बनाने की विधि :-
घर पर फेशियल ऑयल बनाने के लिए धूप का लगना जरूरी है क्योंकि इस पूरे प्रोसेस में गर्मी की जरूरत होती है यदि आप इस विधि को धूप में नहीं करते हैं तो आप फेशियल ऑयल नहीं बना पाएंगे।
- सबसे पहले आप अखरोट को आधे घंटे के लिए धूप में रख दें और इसकी गिरी निकालकर इसे भी धूप में रख दें। साथ ही सिलबट्टा भी धूप में गर्म होने के लिए रख दें।
- जैसे ही अखरोट की गिरी और सिलबट्टा धूप में गरम हो जाए आप इसे अच्छे से पीस लें।
- पीसी हुई अखरोट की गिरी को जालीदार दुपट्टे में डाल दें और उसे घुमा कर जोर से फेशियल ऑयल जार में निचोड़े।
- फेशियल ऑयल निकलना शुरू हो जाएगा। इसे तब तक निचोड़ते रहें जब तक कि यह मिश्रण पूरी तरह से सूख न जाए।
- तैयार है आपका फेशियल ऑयल अब आप इसे अपने चेहरे पर ड्रॉपर या अंगुलियों की मदद से लगा सकते हैं।
 |
Homemade facial oil |
निष्कर्ष:- फेशियल ऑयल को आप घर पर बनाकर अपने चेहरे पर बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें ना तो किसी केमिकल का इस्तेमाल हुआ है और ना ही किसी अन्य चीज का, यह नेचुरल प्रोसेस से बनाया गया है। यह आपकी त्वचा मैं किसी भी तरीके का कोई नुकसान नहीं करेगा।
अंतिम शब्द :- प्रिय पाठको उम्मीद करती हूं आज की इस पोस्ट "Facial oil ghar per kaise banaye - त्वचा होगी मुलायम और खूबसूरत." में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके लिए फायदेमंद होगी यदि जानकारी आपको अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने सगे संबंधियों में जरूर शेयर करें। यदि आपके मन में कोई सवाल है सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
धन्यवाद।
Tags : facial Ghar per kaise banaen, फेशियल ऑयल बनाने का तरीका, फेशियल घर पर कैसे बनाएं, बदाम फेशियल ऑयल, कोकोनट फेशियल ऑयल, वॉलनट फेशियल ऑयल, walnut facial Ghar per kaise banaen, facial oil ke fayde, फेशियल ऑयल के फायदे, फेशियल ऑयल घर पर बनाने की विधि
1 टिप्पणियाँ
So nice
जवाब देंहटाएं